बेगूसराय : जिले में लॉकडाउन के बावजूद भी अपराधियों का टांडव लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से बेगूसराय गूंज उठा जहां पुलिस प्रशासन को धत्ता बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं एक अन्य महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मामला डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया का है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सागर सिंह की पत्नी गीता देवी अपने आटा चक्की पर बेटे को बुलाने के लिए गई थी तभी अचानक चार संख्या में बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए आ रहे थे जिसमें गीता देवी और राजमणि देवी को गोली लग गई. इसमें गीता देवी की मौत हो गई. वही राजमानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां घायल अवस्था में राजमनी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण बनी हुई है. वही मृतक परिवार में कोहराम मच गया है. फिलहाल डंडारी थाने के पुलिस के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट