PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के राजा बाजार से है। जहां पटना के शेखपुरा मोड पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में साइकिल सवार एक महिला और एक पुरुष आ गए और इस घटना के सोनी देवी नाम की महिला की मौके पर मौत हो गई। हालांकि इस घटना में सोनी का पति घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है।
साथ ही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पटना के बेली रोड जिसे नेहरू पथ के नाम से जाना जाता है वह पूरी तरीके से महा जाम में तब्दील हो गया।इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों ने रोड़े बाजी करते हुए कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बता दें मौके पर पहुंची शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने किसी तरीके से मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोगों ने अभी भी गुस्सा भरा हुआ है। इस बीच पहली बार पटना आ रहे बीजेपी के नवनियुक्त बीजेपी प्रभारी सम्राट चौधरी के स्वागत के मंच को भी तोड़ डालाहै। फिलहाल पुलिस मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटी है।
शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने भी मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि , एक्सीडेंट में जिस महिला की मृत्यु हुई है। उसके परिजनों को 30 हजार मुआवजा देकर इस घटना की अभी शांत किया गया है और जल्दी इस घटना को अंजाम देने वाले वाहन को चिन्हित कर उस वाहन को जप्त कर वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोप मामले पर भी दोषी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट