बोकारो : कोरोना की महामारी में देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेंनों में डिलिवरी का टाइम पूरा होने के बावजूद तमाम गर्भवती महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने से नहीं हिचक रही हैं. ऐसा ही आज एक वाक्या एर्नाकुलम केरल से झारखंड आ रही ट्रेन में है.
दरअसल, एर्नाकुलम केरल से चलकर प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड के बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन जिसमें राज्य के 1047 प्रवासी मजदूर व अन्य शामिल थे. एर्नाकुलम केरल से झारखंड आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सिमडेगा की रहने वाली एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जच्चा एवं बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है. बोकारो रेलवे स्टेशन से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज गया है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट