कटिहार : बिहार के कटिहार से एक खबर है. खेत गई महिला किसान की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई. मक्का खेत में महिला का अर्धनग्न शव मिला पड़ा. शरीर पर मिले दो गोली के निशान थे. घर से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर मक्का खेत में शव पड़ा था. महिला दोपहर से घर नहीं लौटी थी. परिजनों की तलाश पर शव बरामद हुआ. पुलिस हत्या की सुराग तलाश रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बुराहाल अर्धनग्न शव से दुष्कर्म की अंशाका जतायी जा रही है. मामला मनसाही थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव का है. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
सोनू चौधरी की रिपोर्ट