छपरा : मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव में गुरुवार को गैस चूल्हे की आग से झुलसकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत कुमार सिंह की पत्नी बेबी देवी गैस चुल्हे पर खाना बना रही थी. तभी चूल्हे की आग ने उनके कपड़े को पकड़ लिया. वह बचने के लिए चिल्लाने लगी. परिवार के अन्य लोग बचा पाते तबतक उनके पूरे बदन में आग लग चुकी थी. जिससे झुलस जाने के कारण उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया.