द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के पूर्वी गली में स्थित भारत नर्सिंग होम में एक महिला के मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि महिला का नाम कविता देवी बताया जा रहा है जो कि गाय घाट के रहने वाली बताया जा रहा है.
वहीं मृतिका के भाई ने बताया कि मृतक कविता की शादी 2003 में हुई थी महिला को दो बच्चे भी है. बताया जा रहा है कि महिला 14 अप्रैल को पीएमसीएच में भर्ती हुई थी. जिसके बाद दलालों के कहने पर परिजनों ने भारत नर्सिंग होम में भर्ती कराया गाया था. वहीं परिजनों ने साफतौर पर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया है.
आपको बता दें कि मृतक के परिजनों ने बताया कि ससुराल वाले दहेज लोभियों ने महिला को जला कर मारने की कोशिश किया था. जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच के बाद भारत नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जिसके बाद आज मौत हो गई है. वहीं मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट