द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. महिला पार्षद पिंकी देवी को जान से मारने की धमकी मिली. सफाईकर्मियों द्वारा मिली शिकायत पर निगम कार्यालय पहुंची थी. वार्ड-21 की महिला पार्षद पिंकी देवी को जान से मारने की धमकी मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाई.
आपको बता दें कि बिहार सरकार एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बाते करती है. दूसरी तरफ महिलाओं पर आए दिन अत्याचार होता है. रोती बिलखती महिला पार्षद थाने पहुंची. सहयोगी पार्षद स्वेता रंजन से बताया जान का खतरा है. निगमकर्मी और पार्षद पर गंभीर आरोप लगाई. पटना के कोतवाली थाना में शिकायत लेकर महिला पार्षद पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट