द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. मामला पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड जमुना अपार्टमेंट के बगल वाली गली इलाके के अरण्य बिहार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-306 की है. मृतक महिला का नाम पूजा मिश्रा जिसकी उम्र 28 से 30 साल बतायी जा रही है. मृतक महिला छपरा के रहने वाली है. सोमवार की सुबह अरण्य बिहार अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने फ्लैट से आते दुर्गन्ध से अनहोनी की आशंका जताते हुए एसके पुरी थाने की पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम को सूचना दी है.
आपको बता दें कि पड़ोसियों ने बताया कि तीन दिन से कमरे से बदबू आ रहे थी. मौके पर एसके पुरी थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है. वहीं सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा घटनास्थल का जायजा लिया. बता दें कि महिला का बॉडी से इतना स्मैल आ रहा था कि एएसपी काम्या मिश्रा परफ्यूम स्प्रे करके और साथ में लेकर कमरे की तलाशी लेने पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार अरण्य बिहार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-306 का दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी थी. वहीं पुलिस की माने तो मृतका पूजा मिश्रा छपरा की रहने वाली शादीशुदा एक बच्चे की मां है, जो पटना के निजी रियल स्टेट कंपनी में कार्यरत थी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है.
सूत्रों की माने तो मृतका के कमरे से एक सूइसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है. जिसमे कारण कुछ लोगों से धोखा खाने की बात कही है. वहीं मृतका अपने बच्चे से बेहद प्यार करने की बात लिखी है. दरअसल, पूरे मामले की बारीकी को देखे तो महिला 10 मार्च को इस अपार्टमेंट रहने आई थी. मृत महिला को मनीष राय और उसके दोस्त ने बोरिंग रोड के अरण्य बिहार में फ्लैट दिलाया था, जिसमें मृतिका अपने दो महिला सहयोगी के साथ रह रही थी. हालांकि मौत की असली वजह क्या है ये एफएसएल की जांच से पता चल पाएगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट