MADHUBANI – मधुबनी में एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, लेकिन यह सुसाइड नोट महिला के पास किसी चिट्ठी से नहीं बल्कि उसके हाथों पर मिला है। दरअसल महिला ने अपने हाथों में लिखा था कि उसका नाम रिंकू है और साथ ही अपने घर और अपने ससुराल का नाम भी लिखा था। साथ ही उसने लिखा था कि वह अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रही है, उसके मरने के बाद उसके परिजनों को कुछ नहीं किया जाए।
दरअसल लोगों ने शव को जब देखा तो रेल कर्मियों को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा की महिला के हाथ पर कुछ लिखा है। ध्यान से पढ़ने पर पता चला कि महिला ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा है।
महिला की पहचान रिंकू कुमारी उम्र 28 वर्ष इनरवा गोठ गांव के रूप में की गई है। महिला के पिता के अनुसार रिंकू की शादी 2012 में इनरवा गोठ गांव के मनोज पासवान से हुई थी। हलाकि आत्महत्या करने कि वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पाई। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।