द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना में 25 वर्षीय नव विवाहिता युवती ने जहर खाकर खुदखुशी की. कदमकुआं थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. सैदपुर के गली नंबर- 2 की घटना है. 15 दिन पहले ही कदमकुआं थाना में थाना द्वारा शादी कराई गई थी. युवती प्रेम प्रसंग में घर से भागी थी.

आपको बता दें कि स्नेहा गुप्ता, उर्फ सोनिया ने जहर खाकर आत्महत्या की. एक सप्ताह पहले ही अपने मायके से आई थी. मायके वालों ने पीएमसीएच में युवती को एडमिट कराया था. डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित किया. पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो सकता है. पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

राजन कुमार की रिपोर्ट