द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में साइबर अपराधी हर तरफ सक्रिय है. आए दिन आम आदमी के खाता से ऑनलाइन निकासी की घटना आम बात हो गई है. इस मामले में भी पटना पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है. एक महिला के साथ जक्कनपुर थाना एरिया में फ्रॉड की घटना हुई. जबकि पीड़ित महिला का आवास गर्दनीबाग के अंतर्गत आता है. लेकिन दोनों पुलिस स्टेशन के थानेदार एक-दूसरे पर मामला थोप कर पीड़ित को दौड़ा रहे है. खबर लिखें जाने तक अभी तक किसी भी थाना मे केस दर्ज नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि मामला पटना के मीठापुर कैनरा बैंक से जुड़ा है जहां मीठापुर जैन मंदिर स्थित केनरा बैंक के एक खाताधारी महिला के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख चालिस हजार रुपए उड़ा लिए. इस संबंध में पीड़ित महिला उषा सिन्हा ने जक्कनपुर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि उसका खाता पटना के मीठापुर में स्थित केनरा बैंक शाखा में है. एटीएम कार्ड और पासवर्ड सब उसके पास है.
दरअसल, पीड़ित महिला ने कहा कि 16 फरवरी को बीती रात एक लाख सात हज़ार की निकासी का मोबाइल पर मैसेज आया. उसके अगले दिन फिर दो बार में 33 हजार का निकासी हुआ. जबतक बैंक को सूचित कर खाता को होल्ड करवाते तबतक अपराधियों ने एक लाख 40 हजार निकाल लिए. पीड़ित महिला उषा सिन्हा पटना हाईकोर्ट के कर्मी शिव कुमार वर्मा की पत्नी है. पुलिस का कहना है कि इम मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट