अररिया : आज विश्व महिला दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां महिलाओं के अधिकार और कर्त्तव्य को लेकर महिलाओं के सशक्तीकरण की बात हो रही है. वहीं दूसरी ओर अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त पति ने अन्य भाइयों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया. आज जिंदगी और मौत से झूझ रही हैं. भले ही सरकार लाख दावे कर ले लेकिन आज भी घर-घर शराब मिलती है. जिसका उदाहरण आज एक महिला, बेटी खुद ब्यां कर रही हैं.
मामला रमई पंचायत के वार्ड संख्या-3 का है. जहां पारिवारिक विवाद में संजय भगत ने आने छोटे भाई छोटे उर्फ प्रिंस भगत के साथ मिलकर शराब के नशे में धुत्त होकर कुदाल लाठी के साथ बुरी तरह पिटाई की. जिनसे दाएं पैर की हड्डी बुरी तरह चटक गई. मारपीट के दौरान बचने के लिए आई वहशी पिता ने अपनी बेटी की भी पिटाई कर दिया. पिटाई से बेटी को भी चोटे लगी और उनका हाथ भी घायल हो गया. घायल महिला का इलाज फारबिसगंज के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले को लेकर पीड़िता मोना देवी की ओर से फ़ारबिसगंज थाना में आवेदन दिया है.
वहीं पीड़िता की बेटी ने अररिया एसपी हृदय कान्त को भी फोन पर सूचना दी. बेटी ने थाना में दिया आवेदन भी एसपी को व्हाट्सएप पर प्रेषित की है. थाना में दिए आवेदन में पीड़िता मोना देवी ने बताया कि हो हल्ला होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर जान बचाया. पीड़ित ने अपने पति को आपराधिक किस्म का बताया और बेटी ने अपने पिता पर शराब पीकर आए दिन मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नमो नारायणी के बदले महिला पर हुए अत्याचार ने समाज मे महिलाओं के प्रति व्याप्त अत्याचार की कलई काजोल कर रख दिया है.
सुमन ठाकुर की रिपोर्ट