PATNA – पटना के राजा बाजार स्थित गेटवेल हॉस्पिटल में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर हंगामा किया साथ ही राजा बाजार की सड़कों को जाम कर दिया परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला और उसके बच्चे की जान चली गई। वही
मौके से डॉक्टर फरार हो गया।
राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल गेटवेल अस्पताल में एक महिला प्रसव पीड़ा के बाद ऑपरेशन करवाने पहुंची थी। ऑपरेशन के दौरान महिला और बच्चे की मौत हो गई। मृत महिला का नाम शोभा बताया जा रहा है। मृतक महिला गर्दनीबाग की रहने वाली थी और घरों में झाड़ू पोछा का काम करती थी। परिजन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन के नाम पर 2 लाख भी लिए हैं और यूं ही महिला की मौत हो गई। उसके बाद अस्पताल के लोग ताला बंद कर फरार हो गए। परिजन महिला की मौत के बाद सड़क जाम करने पर उतारू हो गए जिसके बाद प्रशासन ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से भगा दिया।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट