मुंगेर: सदर अस्पताल के नेत्र वार्ड में नेत्र जांच कराने पहुंची एक महिला से स्वास्थ्य कर्मी द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता ने अस्पताल उपाधीक्षक से शिकायत करते हुए कोतवाली थाना में भी लिखित शिकायत दर्ज कराया है। अस्पताल उपाधीक्षक डाक्टर रमण कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सिविल सर्जन को अवगत कराया। सिविल सर्जन डा. पीएम सहाय ने उपाधीक्षक से इस मामले की जानकारी पीड़िता द्वारा उपाधीक्षक से शिकायत किया गया है।
जिसमें नेत्र जांच के दौरान नेत्र सहायक विकास कुमार द्वारा छेड़खानी का आरोप महिला ने लगाया है। वहीं पीड़िता के द्वारा टेक्नीशियन के विरूद्ध कोतवाली थाने में भी शिकायत दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में गुरूवार को एक 18 वर्षीय युवती आंख जांच कराने पहुंची. जहां वह आंख के चश्मे कि जांच के लिये नेत्र विभाग में बने नेत्र जांच कक्ष पहुंची। जहां गुरूवार को नेत्र जांच टेक्नीशियन विकास कुमार की ड्यूटी थी।
जिसकी नियुक्ति बीते साल ही विभाग द्वारा सदर अस्पताल के लिये किया गया है. वहीं युवती ने बताया कि नेत्र जांच के दौरान टेक्नीशियन विकास कुमार द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गयी.सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया कि युवती द्वारा आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसके जांच का निर्देश तीन सदस्यीय कमिटी को दिया गया है. वहीं जांच रिर्पोट आने के बाद उक्त टेक्नीशियन के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिये अनुशंसा की जायेगी.