PATNA: राजधानी पटना में आज आईसीआईसीआई बैंक की एक और शाखा खुलने से लोगों को सहुलियत होगी। पटना के बंदर बगीचा के पास आईसीआईसीआई बैंक खुला है। जिसका उदघाटन चीफ गेस्ट बाला इलेक्ट्रान प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक अवध किशोर राजगढ़िया ने किया।
आईसीआईसीआई का नया ब्रांच का उद्घाटन के बैंक प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की मौजूदगी में किया गया। इस्कॉन ब्रांच का इस्कॉन मंदिर के ठीक समीप पटना के बंदर बगीचा पटना के हर्ट जोन माना जाता है । जहां ग्राहकों को घनी आबादी का इलाका माना जाता है। ऐसे में नजदीक के साथ साथ बैंक होने से कई समस्यओं का क्वीक निष्पादन किया जा सकेंगा।
आईसीआईसी बैंक का दीप जलन कर उद्घाटन किया गया। जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर अवध किशोर राजगढ़िया बाला इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने दीप जलाकर किया गया। रिबन काट नए ब्रांच का उद्घाटन किया गया। जिसमें तमाम अतिथि गण मौजूद रहे।
बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक की माने तो पहली प्राथमिकता है हमारे लिए ग्राहकों की हर समस्याओं का समाधान करना। उनके समय पूर्वक हर काम को पूरा करना। चाहे वह लोन संबंधित हो या बैंक के अकाउंट में खाता खुलवाना से संबंधित हो। किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। हम ग्राहकों को नाराज नहीं होने देंगे। आसपास के जो इस्कॉन मंदिर के पास रहने वाले बंदर बगीचा के पास रहने वाले ग्राहक हैं उन्हें हम खास तौर पर महत्व देते हुए उनकी हर जरूरत को पूरा करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट