PATNA: जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के जयसिंह मौजे गांव स्थित गांधी आश्रम में जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रशांत किशोर पूरी तरह राजनीति के मूड में दिखे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और उनकी शराबबंदी कानून पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “आजकल विश्व भर में लोग अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से घर बैठे खरीदारी करते हैं, उसके लिए उन्हें दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती। ठीक वैसे ही नीतीश कुमार ने अपनी इंजीनियरिंग बुद्धि से बिहार में शराब की दुकान बंद करके होम डिलीवरी चालू करवा दी है।
जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के जयसिंह मौजे गांव स्थित गांधी आश्रम में जन सभा को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि अब 100 रूपये की शराब 400रूपये में घर-घर होम डिलीवरी पर आती है। जिससे बिहार के राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।”
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट