द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने दुकानों में छापेमारी तेज कर दी है. डीएम कुमार रवि ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
पटना जिला प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. जो भी दुकानदार मास्क और सेनेटाइजर के अलावे दो गज की दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. दुकानों को अगले तीन दिनों तक के लिए बंद किया जा रहा है. आज रविवार को भी इस अभियान के तहत 58 दुकानों को नोटिस थमाया गया जबकि 33 दुकानों को तत्काल बंद करवा दिया गया.
पटना जिला प्रशासन ने डीएम कुमार रवि के निर्देश पर पटना जिला के सभी अनुमंडलों में ये अभियान चलाय़ा. इस अभियान के तहत रविवार को कुल 108 दुकानों पर छापेमारी की गई. अनुमंडलवार नोटिस निर्गत एवं बंद कराए गए दुकानों की स्थिति इस प्रकार है.