रांची : राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रविवार को अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों के आग्रह पर केक काटा और जन्मदिन पर किसानों के घर तक खुशहाली पहुंचाने का संकल्प लिया. प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने मंत्री के हीनू स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्वाहन 11.00 सैकड़ों कांग्रेस जनों ने केक काटा, मिठाइयां खिलाई एवं उनके लम्बे जीवन तथा सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने अपने बधाई संदेश में दीर्घायु एवं यशस्वी रहने का आशुर्वाद दिया एवं कहा बादल पत्रलेख अच्छे नेता हैं जिनके अंदर समाज सेवा कूट कूट कर भरी हुई है. डा उरांव ने कहा कि बादल में अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने मंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि इनकी सादगी और निश्चल व्यवहार जनता के बीच काफी पोपुलर है. पिछले आठ वर्षों से घर त्याग कर जनता के लिए समर्पण राजनीति में विरले ही देखने को मिलती है. कांग्रेस जन अपने नेता को धन्यवाद देती है.
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. किसानों को समय पर बीज और खाद मिले. इसके लिए भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं कोरोना काल के बाद कृषि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. आने वाले समय में सरकार की यह कोशिश होगी कि कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन और सहकारिता के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार मिल सके.
कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में कृषि की महत्ता सभी को समझ में आई है. अब बड़ी संख्या में आमजन व युवा कृषि की नई तकनीक के साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में आगे आए है, राज्य सरकार की ओर से ऐसे लोगों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा. जन्मदिन के मौके पर केक काटने के अवसर पर हरिमोहन मिश्रा, सत्यनारायण यादव, प्रभात कुमार और राहुल सिंह समेत अन्य नेता और उनके समर्थक उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट