PATNA CITY : नव वर्ष 2023 के मौके पर श्री राधे श्याम परिवार द्वारा 111 निशान शोभा यात्रा निकाली गई। जो पटना सिटी के चौक इलाके से प्रारम्भ होकर विभिन्न रास्तों से होता हुआ जल्ला वाले हनुमान मंदिर पहुँचे।
इस शोभा यात्रा में मारवाड़ी समाज के श्रद्धालु महिला और पुरुष निशान पताका लेकर नाचने झूमते गाते नजर आए। बही समाज के लोगों का कहना था कि वे लोग नव वर्ष में डांस और गाना छोड़ कर हनुमान बाबा का शोभा यात्रा निकाल कर उनका पताका लहराते हुए नए साल का जस्न मनायेंगे।
भगवान के चरणों मे निशान ध्वज अर्पित प्रार्थना करेगे ताकि पूरे देश और राज्य में सभी के लिए नव वर्ष मंगलमय हो। लोग स्वस्थ्य एवं निरोग रहे। किसी तरह की परेशानी न हो।
पटना सिटी से अजय कुमार की रिपोर्ट