PATNA: अभी-अभी पटना के लोगों के लिए नई सौगात मिली है। सौगात बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने दी है।
इस सौगात के साथ ही पटना की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त होने की पूरी संभावन है। 59.55 करोड़ की लागत से अटल पथ फेज टू के रूप में मिली सौगात। पटना वासियों को मिली बड़ी सौगात।
मीठापुर आरओबी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन। मीठापुर वासियों के लिए खुशी की लहर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और तमाम पथ निर्माण विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन कर सीधा जेपी गंगा पथ के लिए रवाना हुए। पटना के लोगों में सड़क की सौगात मिलने पर खुशी जाहिर की है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट