PATNA : बड़ी खबर पटना से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज से शुरू की गई.जहाँ समाधान यात्रा के पहले चरण में सीएम नीतीश कुमार बाल्मीकि नगर पहुंच कर, संतपुर सोहरिया पंचयात के दरूआबारी ग्राम (प्रखंड -बगहा-2) में विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा मार्च के बाद विपक्षी दलों को एक करने के लिए देश की यात्रा पर निकलेंगे। इतना ही नहीं मीडिया से बातें करते हुए सीएम नीतीश ने कहा हमारा मकसद है ,अलग-अलग जिलों के विभिन्न जगहों पर जाएं और जाकर देखें कहां कितना काम हुआ, काम पूरा हुआ या नहीं ,क्या बाधाएं हैं, अगर काम पूरा हो गया तो और आगे क्या होना चाहिए इसी को देखने हम आए है।
वहीं विपक्षी पार्टियों को एक करने के लिए भी भारत भ्रमण के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि पहले यह अपने क्षेत्र अपने राज्य का भ्रमण कर ले.इतने दिन से करवा रहे हैं बहुत कुछ हुआ है ,कहीं कुछ बचा हुआ है तो उसको भी करवा दें.आगे सीएम नीतीश ने फरवरी-मार्च में आहूत बिहार विधान मंडल के सत्र के बाद देश मैं विपक्षी पार्टियों को एक करने के उद्देश्य से देशभर की यात्रा पर भी निकलने के संकेत दिए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट