जहानाबाद : जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की. घटना परस बीघा थाना के चैनपुर गांव का है. जहां की भगत मांझी की पत्नी का उसी गांव के एक युवक से साथ कई महीनों से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी इसके पति भगत मांझी को लगा तो पति ने पत्नी के इस कारनामे को जानकर विरोध किया. और पत्नी पर कड़ी नजर रखने लगा. घर से निकलने से भी पत्नी को प्रतिबंध लगा दिया.
जिसके बाद पत्नी और प्रेमी को नागवार गुजरा दोनों मिलकर उसकी हत्या का साजिश रच दिया और मंगलवार को सुबह दोनों मिलकर भगत मांझी की गला दबाकर हत्या कर दी. जब उसके परिवार वालों को यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी एवं अवैध संबंध रखने वाले युवक दोनों मिलकर भगत मांझी की हत्या कर दी. परिजनों ने इसकी सूचना परस बीघा थाना को दिया.
थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मामले की जांच करने में जुट गई और महिला के प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. वहीं इस घटना से गांव में चर्चा का विषय बना है. गांव के लोग इस घटना से सकते में है.
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट