द एचडी न्यूज डेस्क : दुनिया के कई देशों के साथ ही हमारा देश भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है और प्रतिदिन लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घरों में रहें. लॉकडाउन के बीच नर्सिंग होम में चार बच्चों के एक साथ रोने की आवाज ने मां समेत वहां मौजूद सभी को चौंका दिया. रविवार को जब पटना के एक अस्पताल में एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया तो ये पूरे अस्पताल के लिए हैरान कर देने वाली खबर थी.

बिहार में जारी लॉकडाउन के बीच पटना के फुलवारीशरीफ में छपरा की एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. बच्चों का वजन एक किलो से डेढ़ किलो के बीच है. इनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं. कुदरक के इस करिश्मे को जानकर इस मुश्किल घड़ी में लोगों के बीच एक सकारात्मकता का माहौल बनेगा.

बच्चों का सफल प्रसव कराने वाली डॉ रहमान ने बताया कि दो दिन पहले महिला नर्सिंग होम आई थी. महिला मरीज मेरे इलाज में नहीं थी लेकिन उनका सफल प्रसव मैंने करवाया. छपरा की महिला और उसके चारो बच्चे स्वस्थ हैं. महिला को दो बेटियां पहले से ही हैं. उसका पति सउदी में रहता है. महिला का प्रसव कराने वाली लेडी डॉक्टर ने कहा कि मैं करीब 20 साल से इस पेशे में हूं लेकिन प्रैक्टिस में पहली बार किसी महिला का ऑपरेशन कर चार बच्चों को निकाली हूं.

