द एचडी न्यूज डेस्क : भारत के इतिहास में पांच सितंबर की तारीख का एक खास महत्व होता है. आज शिक्षक दिवस है और इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘टीचर्स डे’ के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हम अपने गुरुओं, शिक्षकों और टीचर्स को याद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. ये दिन उनका सम्मान करने का दिन होता है. हम जीवन में गुरु बगैर कुछ भी सीख नहीं सकते. टीचर्स डे का दिन वह अवसर होता है, जब हम अपने गुरुओं को उनके मार्गदर्शन और ज्ञान देने के लिए धन्यवाद देते हैं.
भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. शिक्षक का किसी भी छात्र के जीवन में खास महत्व होता है. क्योंकि कोई बच्चा अपने माता-पिता के बाद जिससे सबसे ज्यादा सीखता है, वह शिक्षक ही होता है. शिक्षक एक बच्चे के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है. एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है.
आपको बता दें भारत के अलावा अलग-अलग देशों में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इन देशों में चीन से लेकर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अल्बानिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलयेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान तक शामिल हैं. हालांकि हर देश में इस दिवस को मनाने की तारीख अलग-अलग है. जैसे कि- चीन में 10 सितंबर, अमेरिका में 6 मई, ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर के अंतिम शुक्रवार, ब्राजील में 15 अक्तूबर और पाकिस्तान में 5 अक्तूबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.