द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन को लेकर जिले से प्याज का निर्यात नहीं होने से प्याज के कीमतों में भारी गिरावट आ गई है. कभी 100 रुपए बिकने वाले प्याज की कीमत इतनी नीचे चली गयी है कि पूरे बोरे की कीमत भी 100 रुपए नहीं मिल रही है. खरीदार के अभाव में प्याज सड़ रहे हैं. किसान अब प्याज फेंकने को मजबूर हैं.
रालोसपा अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्याज को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए सीएम से कहा है कि एड़ी-चोटी और खून-पसीने की मेहनत, प्रकृति की मार और कोरोना लॉकडाउन संकट के बावजूद किसानों पर इतना भारी संकट क्यों ? देश में 200 किलो तक बिकने वाले प्याज 4-5 किलो भी क्यों नहीं ? कृषि उत्पादों को उचित मूल्य पर सरकार खरीदे !

आपको बता दें कि आज स्थिति यह हो गया है कि 100 रुपए बोरा भी न तो बड़े व्यापारी न ही खुदरा व्यापारी ही किसान से प्याज खरीद रहे है. जिसके कारण किसान प्याज फेंकने को मजबूर है. किसान रीता देवी ने बताया कि कर्ज लेकर बीज खरीदे थे. अब स्थिति ये है कि खर्च भी निकलना मुश्किल है. गर्मी के कारण घर में प्याज सड़ने लगा है. इस कारण वे इसे फेंकने को मजबूर है.