द एचडी न्यूज डेस्क : अपने पढ़ाने के बेबाक अंदाज से पहचान बनाने वाले खान सर ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी हाल में बिहार बंद का समर्थन ना करें. खान सर ने इस संबंध में गुरुवार की रात अपने यूट्यूब चैनल से वीडियो जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने बताया है कि अब तक क्या क्या बातें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा है कि अब मामले को गंभीरता से लिया गया है, ऐसे में छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
खान सर ने कहा कि छात्रों की सारी मांगों को रखा गया है. आपकी सारी दुविधाओं को हम क्लियर करते हैं. 28 जनवरी को आप किसी भी हाल में किसी भी तरक के प्रोटेस्ट में हिस्सा ना लें. ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा. हम आपकी सारी समस्याओं को सिलसिलेवार तरीके से एक एक कर बताते हैं.
ग्रुप डी और एनटीपीसी वालों की समस्या खत्म
खान सर ने कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उन्होंने रेलवे मंत्री से बात की है और स्टूडेंट की मांग से सहमत हैं. रेल मंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि वो 20 गुना रिजल्ट देंगे. इस तरह एनटीपीसी वालों की समस्या खत्म. ग्रुप डी वालों के लिए है कि जो अचानक सीबीटी 2 जोड़ा गया था इसपर भी वे सहमत हो गए हैं कि वे इसे हटा देंगे. इस पर प्रधानमंत्री का भी साथ जिसकी वजह से ये आसानी से हुआ.
वहीं दूसरी ओर एफआईआर में खान सर के अलावा अभियुक्त बने कोचिंग के संचालक एसके झा सर और नवीन कुमार सर भी कैमरे के सामने आए. उन्होंने भी एबीपी के कैमरे के सामने छात्रों से कहा कि वे किसी भी हाल में हंगामा ना करें. एसके झा ने बताया कि एनटीपीसी के रिजल्ट में जो कुछ त्रुटियां थीं उसे रेलवे भर्ती बोर्ड ने दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.
नवीन सर ने कहा कि शुरू में रेलवे द्वारा कुछ गलतियां हुईं, लेकिन आज हम लोगों ने बैठकर रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन से अपनी बातें कहीं. छात्रों के हित में सहमति बन भी गई है. सभी छात्रों से अपील है कि राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान नहीं करें. हम लोगों के ऊपर जो एफआईआर हुई है उस पर एसएसपी ने आश्वासन भी दिया है कि पहले अनुसंधान होगा. अगर प्रमाण मिलता है तो गिरफ्तारी की जाएगी. इसलिए छात्रों से अपील है की हंगामा ना करें और रेलवे के नोटिस का इंतजार करें.