मुंबई : कार्तिक आर्यन…वो नाम जो रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ, हमेशा अपने फ्लर्टी और चार्मिंग अंदाज के लिए जाना जाता है. ‘प्यार का पंचनामा’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक को लेकर मीडिया में हमेशा डेटिंग से जुड़ी खबरें आती रहती है. कभी उनका नाम सारा अली खान से जुड़ता है तो कभी किर्ती सेनन से.
खैर धमाका फिल्म स्टार फिलहाल सिंगल होने का दावा करते हैं और डेटिंग की खबरों को झूठ बताते है. लेकिन आखिरी बार जब कार्तिक आर्यन करीना कपूर खान के चैट शो में पहुंचे थे तो बेबो ने भी एक्टर की काफी खिंचाई कर दी थी. करीना ने कार्तिक से डेटिंग के मुद्दे पर काफी सारे सवाल पूछे थे, जिसमें कार्तिक का एक जवाब था कि वो इटरनल प्यार में भरोसा करते हैं, हालांकि करीना कपूर बार बार यही कहती रहीं कि उन्हें कार्तिक पर यकीन नहीं है.
इसी शो में कार्तिक के साथ करीना ने एक क्विज भी खेला. जिसमें उन्होंने कार्तिक से पूछा कि वो उनके सामने तीन नाम लेंगे उनमें से एक को लाइक, एक को फ्रेंडजोन और एक को ब्लॉक करना होगा. इसके बाद करीना ने सबसे पहला नाम अपने पति सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का नाम लिया, जिसपर कार्तिक ने लाइक कहा, फिर नुसरत भरूचा के लिए ब्लॉक और किर्ती सेनन के लिए फ्रेंडजोन का ऑप्शन चूज किया. बता दें चैट शो के इस सेशन में कार्तिक आर्यन ने करीना के साथ जमकर मस्ती की., साथ ही उन्होंने फैंस और मीडिया के कुछ गॉसिप्स पर अपना पक्ष रखा. जैसे एक्टर ने बताया कि वो अक्सर कॉफी भी पीने जाते हैं तो खबर फैल जाती है वो गर्लफ्रेंड के साथ है. कार्तिक ने बताया कि कई बार उनकी मम्मी फोन कर उनसे पूछती है कि वो आखिर किसे डेट कर रहे हैं?
कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘धमाका’ थी जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और ये जबरदस्त हिट साबित हुई. अब कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया’ और ‘फ्रैडी’ रिलीज होनी हैं.