द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से सटे पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सब्ज़ी मंडी के पास सब्जी बिक्रेताओं ने रोड पर आगजनी करके रोड को जाम कर दिया है. पूरा मामला है कि कुछ सब्ज़ी बिक्रेता जो भट्टी रोड पर सब्जी बेच रहे थे. तभी कुछ पुलिस वाले आए और उनके सब्ज़ियों को रोड पर फेंक दिया और फिर क्या था सारे सब्जी बिक्रेताओं ने खुद अपने-अपने सब्ज़िया रोड पर फेंक आगनजी करके पूरे रोड को जाम कर दिया और पुलिस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया.
सब्जी बिक्रेताओं का कहना है कि इस समय हम क्या करे. अपना पेट चलाने के लिए सब्जी बेच रहे थे लेकिन कुछ पुलिसवाले हमलोग को तंग करते है. हालांकि पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत यहां के सब्जी बिक्रेताओं को मालसलामी बस स्टैंड पर शिफ्ट कर दिया था. लेकिन कुछ सब्जी बेचने वाले भट्टी पर ही सब्जी बेच रहे थे. इसी कारण कुछ पुलिस वाले सब्जी बिक्रेताओं की सब्जी फेंक दिए. जिसके कारण सब्जी बिक्रेताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी स्थानीय पुलिस पर सब्जी फेकने का आरोप लगाया. फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और इस पूरे मामले को शांत कराने में जुट हुई है.
अंशु झा की रिपोर्ट