पटना : बिहार में फर्जीवाड़ा कोई नई बात नहीं है. किसी ना किसी कंपनी के द्वारा हमेशा चिटफंड जैसी कंपनियां खोलकर भोली भाली महिलाओं को गुमराह करना कोई नई बात नहीं है. ताजा मामला मोतिहारी से जुड़ा हुआ है. मोतिहारी की महिलाएं आज पटना पहुंची और जदयू कार्यालय में कार्यकर्ता दरबार लगाया गया था. जिसमें काफी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर जदयू कार्यालय के बाहर महिलाएं मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी हुई थी.
उनका आरोप है कि हम सभी महिलाएं चिटफंड का शिकार हुए है. हमें ठगी का शिकार बनाया गया है. महिलाओं का कहना है कि तकरीबन 25 हजार महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. बिहार में ऐसी तकरीबन कितने ग्रुप चल रहे थे. इसमें 20 ग्रुप की महिलाओं का समूह बनाया गया था. जिसमें एक समूह से साढ़े चार लाख रुपए लिया गया था. महिलाओं का कहना है कि हमलोग सीएम नीतीश कुमार से मिलकर शिकायत करने आए हैं. जदयू कार्यालय के बाहर काफी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं.
महिलाओं को सीधे तौर पर कहना है कि बैंक हमारी लोन माफ कर दे. क्योंकि हमने बैंक से लोन लेकर पैसे निर्भय यादव को को दिया है. निर्भय यादव ने ही हमारा लोन पास कराकर और हमसे पैसा लिया और कहा कि इसके बदले में महीने के 12 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही निर्भय यादव ने कहा कि तुम्हारी गरीबी को हम दूर करेंगे. इस तरीके से करके तकरीबन काफी संख्या में महिलाओं से पैसा ले लिया. सभी ठग की शिकार महिलाएं आज पटना के जदयू कार्यालय वीरचंद पटेल पथ पर पहुंची. लेकिन कोतवाली थाने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को शांत कराया और वहां से उसे हटाया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट