द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस ने देशभर में अपना पैर इस तरह पसार लिया है, जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गया है. अब इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब डब्लूएचओ ने भी इसको खतरनाक बता दिया है. डब्लूएचओ के अनुसार, लॉकडाउन हटाया बेहद खतरनाक हो सकता है.

कोरोना से अबतक एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है तो वहीं मौत का आंकड़ा भी 300 के करीब हो गया है. भारत में भी कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है.

इसी बीच लॉकडाउन को लेकर WHO ने भारत को चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को जल्दबाजी में हटाने के घातक परिणाम हो सकते हैं. एक साथ यदि सारे प्रतिबंध हटाए गए तो इससे संक्रमण का तूफान आ सकता है.
