PATNA : राज सभा सांसद सुशील मोदी का आज जन्मदिन है और ऐसे में राजनीतिक करना हो तो पोस्टर का बड़ा महत्व ,बिहार की राजनीति हो या केंद्र की राजनीति करना पोस्टर के जरिए जरूर एक मैसेज दिया जाता है. आपको बता दें कि एमएलसी क्वार्टर और बीजेपी के दफ्तर के बाहर तमाम उन जगहों पर एक पोस्टर लगाए गए हैं.
जिसमें टाईगर ऑफ बिहार पॉलिटिक्स सुशील मोदी को बताया गया है. उस पोस्टर में सुशील मोदी की तस्वीर दूसरी और टाइगर की तस्वीर और उनके जन्मदिन की बधाई दी गई है,यानी टाइगर उन्हें इस मायने में देखा जाता है महागठबंधन की सरकार पर या लालू परिवार पर हमला करना हो तब जो भी कमियां होती है. उसे सुशील मोदी उजागर करने का काम अपने माध्यम से करते है.
इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव पर हमला करते कहा कि चारा घोटाला मामला हो या मिट्टी खुला का मामला तमाम घोटालों के बीच सुशील मोदी हमेशा उजागर करते हैं. और ऐसे में उनके नेता के द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है जन्मदिन के उपलक्ष में और इस पोस्टर के माध्यम से उन्हें टाइगर ऑफ बिहार पॉलिटिक्स बताया जा रहा है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट