पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब एक लाख छह हजार मामले दर्ज किए गए हैं. खबरों के मुताबिक यह इस अवधि में नए मामलों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इनमें से दो तिहाई मामले सिर्फ भारत, अमेरिका, रूस और ब्राजील में दर्ज किए गए हैं.
बुधवार को ही डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण ढलान की ओर है, ऐसा न समझा जाए. उनका कहना था कि जैसे-जैसे अमीर और विकसित देश लॉकडाउन से उभर रहे हैं, यह संक्रमण गरीब देशों में फैल रहा है. डब्ल्यूएचओ कहा, ‘हमें अभी भी बहुत लंबा सफर तय करना है.’ इससे पहले डब्ल्यूएचओ यह भी कह चुका है कि एड्स जैसे कई दूसरे वायरसों की तरह कोरोना वायरस भी इंसानी समाज में लंबे समय तक रहने वाला है.
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 50 लाख के करीब पहुंच चुके हैं. यह वायरस अब तक 3.24 लाख से अधिक लोगों जान ले चुका है. अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां मामले 15 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसके बाद रूस, ब्राजील और ब्रिटेन का नंबर है. भारत की बात करें तो यहां कोरोना के मरीज 1 लाख 13 हजार के करीब है और कुल मौतें 3435 है. भारत में लॉक डाउन में छूट के बाद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में हर रोज औसतन 6 हजार नए मरीज सामने आ रहे हैं जो इंसानी वजूद के लिए बहुत बड़ा खतरा है
