PATNA CITY: पटना सिटी से हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें तीन युवक की मौत हो गई। घटना पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र की है जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान यह हासदा हुआ है।
घटना सुबह तीन बजे के करीब की है जब मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए पटना और उसके आसपास से लोग नदी किनारे पहुंचे थे। इसी कड़ी में पटना के नंद लाल छपरा के मां दुर्गा पूजा समति की मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक मूर्ति के नीचे दब गए जिसके कारण नदी में डूबने से तीनों युवक की जान चली गई।
आनन फानन में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों युवक के शव को बरामद कर लिया गया। जिसके बाद नंद लाल छपरा में तीनों युवक की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा है।
स्थानीय लोगों की माने तो विसर्जन के दौरान सरकार एवं प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन को लेकर सुविधा देने की बात कही थी। मगर शाम ढलने के बाद प्रशासन के लोग नदी से धीर-धीर वापस हो गए।
मूर्ति विसर्जन करने आए लोगों ने खुद की मदद से ही विसर्जन करना पड़ा । जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल इस घटना के बाद शोक का माहौल है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट