PATNA: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए गए आवेदन के मुताबिक पीड़ित पक्ष ने लिखा है कि “सविनय निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं विकास कुमार पिता हरदेव बिंद पता शेखपुरा बिंद टोली थाना शास्त्री नगर पटना का स्थाई निवासी हूं।”
आवेदन में यही भी लिखा है कि “आज दिनांक 20 अक्टूबर को मैं शेखपुरा के पास खड़ा था। तभी मुन्ना मांझी जिसके पिता का नाम पेटी मांझी है। वह मेरे पास आकर मारपीट करने लगा। इसके साथ ही उसने जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट करते हुए मुन्ना मांझी ने कहा कि मुझे कम मत समझो, मैं तुम्हें गोली मार दूंगा। मुन्ना मांझी ने शराब पी रखी थी, वह काफी नशे में लग रहा था। ”
शास्त्री नगर थाना को आवेदन देते हुए विकास ने न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल शास्त्री नगर थाना आवेदन के आधार पर जांच करने की बात कह रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर कोई पुरानी रंजिश तो नहीं।
मीडिया से बातचीत के दौरान विकास ने बताया कि पहले वह मुन्ना के यहां काम करता था जिसके एवज में वह पांच हजार रूपये महीना दिया करता था। मगर कम पैसों की वजह से वह कही और काम करने लगा जिसका पता चलते ही मु्न्ना ने अपने यहां काम करने का दबाब बनाया। जब विकास ने कहा कि कम रूपयों में घर का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है इसलिए मुझे जाना पड़ा। मगर मुन्ना दबंगई करते हुए मुझे काम करवाना चाहता है। जिसके लिए विकास तैयार नहीं है। विकास ने यह भी कहा कि मुन्ना गलत धंधा भी करता है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट