द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में आज भाजपा और वीआईपी पार्टी की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस हो रहा है. अतत: विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP) एनडीए का हिस्सा हो ही गया. आज प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान हो गया. इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी अपने कोटे से वीआईपी को सीट शेयर करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए में वीआईपी का स्वागत है. भाजपा ने अपने कोटे से 11 सीट मुकेश सहनी को दी. बिहार में वीआईपी ने अपना सीट कंन्फर्म कर दिया है. बिहार के इन-इन सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
VIP की खाते में गई सीटों की सूची
1 ब्रह्मपुर
2 बोचहा
3 गौरा बोराम
4 सिमरी बख्तियारपुर
5 सुगौली
6 मधुबनी
7 केवटी
8 साहेबगंज
9 बलरामपुर
10 अली नगर
11 बनियापुर