जहानाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जहानाबाद के ओकरी थाना इलाके के दयाली बीघा गांव में पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, बीडीओ डॉक्टर अजय कुमार अपने कर्मचारियों के साथ पुलिस की टीम लेकर गांव में पहुंचे थे. उनका मकसद था कि दूसरे राज्यों से आए लोगों का पता करने और उन्हें क्वारनटाइन में रहने की सलाह दी जाए. लेकिन गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने अफसरों और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. गांव वालों ने टीम पर जमकर लाठी डंडे भी चलाए जिसमें थानेदार समेत कुछ पुलिसवालों को मामूली चोट आई है और सरकारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

अफसरों पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और इसके बाद बड़ी तादाद में फोर्स लेकर पहुंचे एसडीपीओ ने पूरे गांव की घेराबंदी कर पुलिस पर हमला करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि फोर्स के पहुंचने से पहले ही गांव के सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गए.

बीडीओ के मुताबिक कुछ गांववालों ने ही उन्हें खबर दी थी कि दयाली बीघा गांव में अन्य प्रदेशों से तकरीबन 20 लोग आए हैं जिनके स्वास्थ्य की जांच की जानी जरुरी है. इसी खबर पर बीडीओ पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे थे. जांच के दौरान ही पहले तो गांव वालों ने पूरी टीम के साथ हाथापाई की और फिर पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस फरार लोगों की तलाश में जुटी है.


मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट