PATNA : एनएमसीएच के सीनियर डॉक्टर और विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने का मामला पटना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस पूरे मामले की जांच कर रही पटना पुलिस की अधिकारी और सदर एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि फिलहाल इस मामले में बहुत जल्द निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दी बाजी होगी।
काम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है और परिजनों से भी इस पूरे मामले में जानकारी ली जा रही है ।बता दें कि ,पुलिस के अनुसार डॉक्टर संजय कुमार के मोबाइल की लास्ट लोकेशन पटना के गांधी सेतु पर मिली थी। बड़ी बात यह कि उनकी कार भी यहीं से लावारिस हालत में बरामद की गयी है. इतना ही नहीं, चिकित्सक का मोबाइल और चश्मा कार के अंदर ही रखा हुआ मिला है.
इन चीजों की बरामदगी ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है. इस मामले में लापता डॉ. संजय कुमार की पत्नी प्रोफेसर सलोनी ने गुरुवार को पटना के पत्रकार नगर थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने डॉक्टर के अपहरण की आशंका जताई है. इस पर पुलिस ने भी अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, उनके परिजनों को अभी तक फिरौती का कोई कॉल नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट