पटना : बिहार सरकार ने साल 2021 में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. सरकार ने साल 2021 में 39 छुट्टी की लिस्ट जारी किया है. यानी इस साल सरकार के कर्मचारी को अधिकतम 39 छुट्टी ही मिलेगा. वहीं इस साल महावीर जयंती की छुट्टी कर्मचारियों को नही मिलेगी.

15 समान्य अवकाश घोषित
सरकारी आदेश के मुताबिक, इस वर्ष 145 समान्य अवकाश घोषित किया गया है. सरकार के मुताबिक इस साल 15 सामान्य अवकाश की तिथियों में गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस (20 जनवरी), बसंत पंचमी (16 फरवरी), संत रविदास जयंती (27 फरवरी), महाशिवरात्रि (11 मार्च), शब ए बारात (29 मार्च), सम्राट अशोक अष्टमी (20 अप्रैल) शामिल है.
इसके अलावा, इस साल वीर कुंवर सिंह जयंती (23 अप्रैल), महावीर जयंती (25 अप्रैल), जानकी नवमी (20 मई), बुद्ध पूर्णिमा (26 मई), कबीर जयंती (24 जून), चेहल्लूम ( 28 सितंबर), दुर्गापूजा (सप्तमी) (12 अक्टूबर), हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिवस (19 अक्टूबर) एवं चित्रगुप्त पूजा/ भाई दूज (06 नवंबर) को शामिल किया गया है.

सचिवालय कर्मी को नहीं मिलेगा ये अवकाश
आपको बता दें कि इस साल दो छुट्टी का फायदा सचिवालय कर्मी को नहीं मिलेगा. सरकारी आदेश के मुताबिक रविदास जयंती और भाईदूज पूजा इस साल शनिवार और रविवार को है. ऐसे में कर्मियों को इसकी छुट्टी का लाभ नहीं मिलेगा.