द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक मामला सामने आया है जहां बकाया वेतन मांगने पर मालिक ने युवक को जिंदा जलाया. बताते चलें कि बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा के 70 फीट निवासी मोबाइल दुकान में काम करने वाले विकास कुमार की दुकानदार ने जिंदा जलाकर हत्या कर दी. विकास बकाया वेतन की मांग करने 18 दिसंबर को आरोपित आदर्श की दुकान पर पहुंचा था. आदर्श ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए.
आपको बता दें कि जानकारी मिलने पर स्वजनों ने विकास को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पांच दिनों के बाद शनिवार को मौत हो गई. हत्या का आरोप लगाते हुए विकास के स्वजनों ने शव को शनिवार को शाम 70 फीट सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया. स्वजन घटना में शामिल दुकानदार और उसके दोस्तों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
वहीं मौके पर पहुंचे फुलवारीशरीफ प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना को शांत हो जाने के बाद जब बेऊर थाना की जिप्सी वापस जाने लगी तो जिप्सी को पीछे से धक्का मारना पड़ा. पटना पुलिस का यहीं हाल है कि जिप्सी में धक्का मारना पड़ता है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट