पलामू: पलामू जिले में स्थानीय विधायक शशिभूषण मेहता शुक्रवार को जब मनातू प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन पहुंचे तब वहां ना उनको सीओ मिले और ना बीडीओ। बहुत पूछताछ करने के बाद यह पता चला कि बीडीओ पास में स्थित अपने आवास पर हैं।
जब विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो बीडीओ सुनील प्रकाश शराब पीते पाए गये। नशे में धुत बीडीओ के सामने टेबल पर शराब की बोतल और भरा हुआ गिलास रखा हुआ था।
बीडीओ सुनील प्रकाश को जब रंगे हाथ विधायक ने पकड़ा तो वह सफाई देने लगे कि वह लेमन टी पी रहे हैं।
हालांकि उनके सामने शराब की दो बोतल और गिलास में शराब रखी हुई पायी गयी। इसे देखकर विधायक आग बबूला हो गए और उन्होंने बीडीओ को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही उनकी शिकायत राज्य मुख्यालय में आला अधिकारियों से भी की।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट