पटना : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने 2 दिन पहले युवा राजद की बैठक के दौरान काफी खरी खोटी सुना दी. उन्हें हिटलर बताते हुए यहां तक कह डाला था कि कुर्सी किसी के बाप की नहीं है. तेजप्रताप के इस बयान के बाद जगदानंद सिंह बीते दो दिनों से आरजेडी ऑफिस नहीं पहुंचे हैं.
सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय नहीं आए. रविवार को छोड़ बाकी सभी दिन जगदानंद सिंह कार्यालय में मौजूद रहते हैं. ऐसे में कार्यालय से दूरी बनाना जगदा बाबू की नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजद विधायक तेज प्रताप यादव से मीडिया ने जब आज जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर सवाल किया तो तेज प्रताप मीडिया पर ही भड़क गए और केस करने की धमकी दे डाली. तेज प्रताप यादव ने सवाल करने वाले मीडिया कर्मियों को कहा कि आप बीजेपी के आदमी हैं या आरएसएस के. उन्होंने ही आपको भेजा है.
उसके बाद तेजप्रताप बौखलाते हुए बोले, मीडिया पर ही केस करेंगे जगदा बाबू के नाराजगी की झूठी खबर चलायी जा रही है. आगे कहा कि आपलोग जो अफवाह फैला रहे है उसको लेकर आप लोग के ऊपर ही पीआईएल होगा. इतना धमकी देने के बाद तेजप्रताप अपनी गाड़ी से आगे बढ़ गए.
संजय कुमार की रिपोर्ट