PATNA: पटना के खाजेकला थाना इलाके के पश्चिम दरवाजा मदरसा गली के रहने वाले मनीष कुमार के घर अज्ञात चोरों ने 20 लाख रुपए के सोने के जेवरात और लाखों रुपए नगद की चोरी कर ली है। मनीष कुमार की शादी हाल ही में हुई है। महंगे गहनों के साथ कैश और गिफ्ट पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।
घर का ताला खोलकर चोरों ने चोरी की वारदात की घटना को अंजाम दिया है। मनीष कुमार ने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मनीष कुमार सिलीगुड़ी से आज ही अपने घर लौटा था। घर के अंदर घुसने के बाद देखा अलमीरा के लॉकर सब खुले हैं। सोने चांदी के जेवरात गायब है। मनीष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए पूरी आपबीती बताई। परिवार की माने तो पटना सिटी में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। पुलिस की गश्ती नहीं होने से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं चोरी की इस घटना पर पटना सिटी के खाजेकला थाना प्रभारी ने चोरी की शिकायत दर्ज करते हुए दावा किया है कि जांच की तह से अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस जुट गई है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट