दिव्यांशु, मोतिहारी
मोतिहारी: कोरोना जैसी महामारी के बीच लोगों को सुरक्षित रखने के लिए तमाम अधिकारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसी क्रम में मोतिहारी के दो अधिकारियों ने ऐसी मिसाल पेश की, जिसे सुनने के बाद लोग तारीफ कर उठे। जिले के अरेराज अनुमंडल के डीएसपी ज्योति प्रकाश और एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कोरोना काल में गरीब व असहाय जनता के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया है।
इसी क्रम में रविवार को ये दोनों अधिकारी हरसिद्धि के क्वारंटाइन सेंटर पर उस वक्त पहुंचे, जब बाहर से आए प्रवासी लोगों को खाना खिलाया जा रहा था। क्वारंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों के लिए बने खाना को खाने की इच्छा जताई। जिसे सुनकर कुछ देर के लिए वहां ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को विश्वास नहीं हुआ। फिर दोनों अधिकारियों ने मजदूरों के साथ बैठकर क्वारंटाइन सेंटर पर उनके लिए बने खाना को खाया। यहां रह रहे मजदूर भी अपने साथ बैठकर अधिकारियों को खाते देख काफी उत्साहित दिखे।