PATNA: सीएम नीतीश कुमार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव प्रचार में जाने की तैयारी पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद का प्रेस बयान जारी किया है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने नीतीश कुमार द्वारा कुढ़नी में चुनाव प्रचार के लिए नीतीश के जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि सीएम नीतीश को पता है कि आरजेडी को जेडीयू से अलग बहुमत प्राप्त करने के लिए मोकामा जीतने के बाद अब सिर्फ 3 सीटें ही चाहिए। जाहिर है कि कुढ़नी आरजेडी की सीट थी लेकिन येन- केन प्रकारेण कवायद कर जेडीयू कोटे में सीएम नीतीश ने ले लिया। जो मोकामा- गोपालगंज प्रचार में जाने से कतराते रहे और बहाना तक बनाया क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि आरजेडी के सीटों की संख्या बढ़े। पर अब कुढ़नी को प्रतिष्ठा का सवाल बना कर सीएम नीतीश खुद जोर- शोर से प्रचार करने जा रहे हैं।
निखिल आनंद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार मिस्टर यू-टर्न के नाम से लोकप्रिय तो है ही वे घोर अवसरवादी व्यक्ति भी है। जेपी आंदोलन के दौरान लालू प्रसाद के मुकाबले नेतृत्व के स्तर पर खड़ा न हो पाने की कुंठा लेकर घूमते थे और जेपी सहित नेताओं से लालूजी की शिकायत करते फिरते थे। वहीं कर्पूरी ठाकुर ने जब पिछड़ा आरक्षण लागू किया तो यही नीतीश और ललन सिंह आरक्षण के खिलाफ पर्चा छपवा कर बँटवाते फिरते थे। भाजपा की पीठ पर बैठकर राजनीति करते रहे अब मौका देखकर राजद की गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं।
निखिल ने बताया कि नीतीश जी राजनीतिक जिंदगी में जब भी कमजोर पड़े तो आदतन दम साधकर चुप्पी धारण कर लेते हैं। लेकिन जब भी मजबूत होते हैं तो अपना शातिर दिमाग भिड़ाकर दूसरों को ठिकाने लगाने से बाज नहीं आते, यही उनकी राजनीति की यूएसपी है। नीतीश कुमार आरजेडी के मुकाबले खुद को और अपनी पार्टी को मजबूत करने की फिराक में है लेकिन फिलहाल कमजोर है तो मजबूर दिखा रहे है। लेकिन जैसे ही नीतीशजी अपने अभियान में सफल होंगे आरजेडी को उसकी सही जगह और हैसियत बताने से नहीं चुकेंगे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट