खगड़िया: देश में करोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन की घोषणा की है जिसके बाद भी खगड़िया जिला प्रशासन पुरी तरह से लॉकडाउण को पुरी तरह से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।इस बीच में किसान हो रहें हैं, त्राहि-त्राहि। जी हां हम बात कर रहे हैं। किसानों की जहां अब किसानों का फसल पक कर तैयार हो चुका है। लेकिन ये सभी किसान काफी परेशान हैं।

किसानों का कहना है कि इस कोरोना वायरस के कारण कोई मजदूर गेहूं काटने को तैयार नहीं है। और न ही गेहूं काटने वाले मशीन वाले भी तैयार नहीं हो रहें हैं।सभी कहते हैं कि कोरोना वायरस फैला हुआ है।हम घर से बाहर नहीं निकल सकतें हैं। और पुलिस मारता है गाड़ी भी पकड़ लेते हैं। ऐसे में हम क्या करें हम नहीं जाएंगे।

आखिर अब क्या करें बेचारे किसान इस कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच में पिसा रहे किसान सभी किसानों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो फसल खेत में ही रह जाएगी और उस फसल को सरकार खुद काट कर ले जाएं अपने घर।इस मौके पर दिलीप चौरसिया किरण देवी चौरसिया सुनील चौरसिया कमलनयन चौरसिया विनोद चौरसिया आदि किसान मौजूद थे.

अनिश की रिपोर्ट