PATNA: राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने पर देश में राजनीतिक हलचल तेज है। एक तरफ जहां कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने को लेकर बीजेपी पर हमलावर है वहीं बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी संसद में जाकर ही क्या कर लेंगे? प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि वे तो अब लटके ही रह जाएंगे। उनका कुछ नहीं होने वाला है.
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। अब लोकसभा अध्यक्ष के आदेश पर उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है। लोकसभा सचिवालय की ओर से इस मामले का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। अब राहुल गांधी संसद के सत्र में भाग ले सकेंगे। इस पर बिहार समेत पूरे देश मे राजनीति तेज हो गई है ।
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से जब इस मसले पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की सजा पर रोक लगी है, उन्हें निर्दोष करार नहीं दिया गया है। भविष्य की बात होगी जब उन्हें दोषमुक्त किया जाएगा या सजा दी जाएगी। उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी अब संसद में जाएंगे, इस पर सम्राट चौधरी ने तल्खी भरे अंदाज में कहा कि राहुल जी संसद में जाकर कर ही क्या लेंगे? पहले भी संसद में लंबे समय तक रहे। पूरे देश की जनता ने देखा कि उनकी भूमिका क्या रही।
पत्रकारों ने सम्राट चौधरी से पूछा कि राहुल गांधी को राहत से नीतीश कुमार की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा। इस पर उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार लटके हुए ही रह जाएंगे। उनका कुछ नहीं होने वाला है। विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस भारी है और नीतीश कुमार के लिए स्थान नहीं है।
इधर राहुल गांधी सोमवार को संसद पहुंचे। कोर्ट का फैसला आने पर 136 दिनों बाद वह लोकसभा पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने संदद परिसद में उनका भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और पुष्पांजली की। उन्होंने हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।