पटना ब्यूरो
पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने कोरोना काल से देश की अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किये गये 20 लाख करोड़ के पैकेज पर सवाल उठाया है। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने शुक्रवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार बतायें कि जो बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार वापस आये हैं, उनके रोजगार के लिए क्या उपाय किया गया है?
उन्होंने पीएम व सीएम दोनों से यह सवाल किया है कि बीस लाख करोड के आर्थिक पैकेज में बिहार को कितना हिस्सा मिलेगा? उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश या देश की जनता पीएम मोदी के विशेष पैकेज की घोषणा पर एतबार क्यों करें? क्योंकि इसके पहले भी पीएम मोदी ने 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान आरा में आयोजित चुनावी सभा में बिहार को विशेष पैकेज के तौर पर सवा लाख करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी, जिसकी एक पाई भी अब तक बिहार को नहीं मिली। ऐसे में सरकार की नियत पर सवाल उठना लाजिमी है। सीएम नीतीश पर हमला करने के साथ यह भी कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य के लिए केंद्र पर दबाव बनाये, विपक्ष इस मसले पर उनके साथ है।