द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक के साथ-साथ बॉलीवुड गलियारे से एक खबर है. पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार, बीजीपी एमएलसी राजन सिंह, बीजेपी सासंद मनोज तिवारी और भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित राजीव नगर आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की. सभी बड़े नेता ने उनके तैल्यचित्र पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के निधन के बाद सभी पार्टी के नेता और अभिनेता लगातार उनके घर पर जाकर उनके परिवारवालों से मिलकर उनको सांत्वना दी. बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत हुई है उसके बात उनके पटना स्थित आवास पर बड़े-बड़े नेताओं का आने का सिलसिला जारी है. अभी कुछ दिन पहले जाप प्रमुख पप्पू यादव, भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद भी उनके परिवार वालों से मिलने उनके आवास गए और परिजनों से मिलकर उनका सांत्वना बढ़ाया. सभी ने कहा कि सुशांत को ऐसे खोकर हम चुप नहीं बैठेंगे, सबने जांच की मांग की है, जांच हो रही है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार (14 जून) को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह 34 वर्ष के थे. बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित ”छिछोरे थी. सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद कई तरह के कयासों का बाजार गर्म है कि आखिर सुशांत ने सुसाइड क्यों किया. पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है कि सुशांत सिंह पर क्या किसी ने दबाव बनाया था.
पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने असमय मृत्य प्राप्त बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा कि सुशांत एक अत्यंत ही प्रतिभाशाली एक्टर थे. उनका इस तरह से जाना उनके परिवार, हमारे राज्य और देश को एक उदयिमान अभिनेता के बहुआयामी अभिनय से महरूम कर गया.

उन्होंने कहा कि सुशांत की मृत्यु पर उन्हें सहसा विश्वास भी नहीं हुआ. वो एक तेजी से उभरते हुए संवेदनशील कलाकार थे, जिनपर हम सबों को गर्व है. अपने अल्पकालीन करियर में उन्होंने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है. हम चाहेंगे कि उसके मृत्यु की पूर्ण और निष्पक्ष जांच हो. परिजनों की सीबीआई जांच की मांग का मैं समर्थन करता हूं. इस संदर्भ में मेरी जहां भी जरूरत होगी, मैं अपने स्तर पर हर संभव सहायता करूंगा.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट