मुंबई : टीवी चैनल स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री सिमरन खन्ना का पति भरत दुदानी से तलाक हो गया है. बता दें कि लंबे समय से सिमरन और उनके पति के बीच अलगाव की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद अब अभिनेत्री ने ये कम्फर्म किया है. सिमरन और भरत का तलाक कब हुआ है, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में सिमरन खन्ना ने अपने तलाक की बातों के कम्फर्म करते हुए की और कहा कि उन दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है और तलाक के बाद भी पति के साथ उनके रिश्ते काफी नॉर्मल हैं. सिमरन और भरत का एक बेटा है विनीत और उसकी कस्टडी भरत के पास है.

बता दें कि टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गायत्री गोयनका उर्फ गायू का किरदार निभाया था. इस किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था. इस शो के अवाला सिमरन ने ‘परमावतार श्रीकृष्ण’, ‘उड़ान सपनों की’ और ‘कृष्णाबेन खाकरावाला’ जैसे शोज का हिस्सा रही हैं. सिमरन ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड भरत दुदानी से शादी की थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिमरन अभिनेत्री चाहत खन्ना की बहन हैं. चाहत खन्ना इन दिनों मीका सिंह के साथ करीबियों के कारण चर्चा में हैं. चाहत मीका सिंह के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं.
