नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर दीवाली के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है इस वजह से आज (एक दिसंबर 2021) भी ईंधन की कीमत जस की तस बनी हुई है. यानी पिछले 27 दिनों से तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है. वहीं पेट्रोल-ड़ीजल के दाम नहीं बढ़ने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिल रही है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा तीन नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: पांच रुपए और 10 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई थी. केंद्र सरकार के इस कदम के बाद यूपी और पंजाब सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी ईंधन पर वैट कम कर दिया था. आइए जानते हैं आज दिल्ली, लखनऊ, पटना, भोपाल, जयपुर, रायपुर, चंडीगढ़ और रांची में एक लीटर पेट्रोल और डीजल के क्या दाम हैं.
हर दिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स
बता दें IOCL हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.
देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के ये हैं रेट
दिल्ली – पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ – पेट्रोल 95.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर
पटना – पेट्रोल 106.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.45 रुपए प्रति लीटर
भोपाल – पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर
रायपुर – पेट्रोल 101.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.23 रुपए प्रति लीटर
जयपुर – पेट्रोल 107.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.70 रुपए प्रति लीटर
चंड़ीगढ़ – पेट्रोल 94.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.90 रुपए प्रति लीटर
रांची – पेट्रोल 98.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.71 रुपए प्रति लीटर